मेड़ के विवाद में किसान की हत्या
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस


बिजनौर, १८ अक्टूबर (हि. स.) | शनिवार की सुबह खेत में गए किसान की मेड़ के विवाद को लेकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई । घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी नौबहार सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे। पड़ोसी किसान टीकाराम तथा उसके पुत्र गोपाल से मेड़ को लेकर विवाद हो गया, जिस पर दोनों पिता-पुत्र ने नौबहार सिंह को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया | परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने मृतक के पुत्र पिंटू कुमार की तहरीर पर टीकाराम ,गोपाल और विशंभर सिंह के खिलाफ हत्या की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत की मेड़ को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र