भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार


कोलकाता, 18 अक्टूबर (हि.स.)।

मालदह जिले के कालियाचक इलाके से मुर्शिदाबाद के फरक्का थाने की पुलिस ने शुक्रवार शाम भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनके कब्जे से लगभग 1.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। हाल ही में राज्य के किसी भी जिले से इतनी मूल्यवान मादक सामग्री बरामद नहीं हुई है।

एसडीपीओ (फरक्का) शेख शम्सुद्दिन ने शनिवार को बताया, शुक्रवार शाम को राज्य पुलिस के एसटीएफ और जंगीपुर पुलिस जिले की क्राइम सेल यूनिट से मिली गुप्त सूचना के आधार पर फरक्का थाने की पुलिस ने शंकरपुर बसस्टैंड इलाके में छापा मारा। वहां कालियाचक थाना अंतर्गत महब्बतपुर गांव के निवासी जलाल शेख और मासुम शेख को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा और उन्हें रोका। उनके बैग और अन्य सामान की तलाशी लेने पर लगभग 1.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर बेहद उच्च गुणवत्ता वाली है और हाल ही में इतनी उन्नत मादक सामग्री पुलिस को नहीं मिली। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि यह मादक सामग्री बांग्लादेश में तस्करी करने का प्रयास थी।

जिला गुप्तचर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ साल पहले मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना इलाके के कई गांव मादक पदार्थ निर्माण के हब के रूप में जाने जाते थे। लगातार पुलिस छापों के कारण वहां सभी प्रकार के मादक उत्पादन केंद्र बंद हो गए। वर्तमान में मादक तस्कर अन्य जिलों के इलाकों का उपयोग करके तस्करी नेटवर्क चला रहे हैं।

पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय