Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नवगछिया अनुमंडल के मक्खातकिया में शनिवार को मछुओं के बीच परिधि संस्था द्वारा हकदारी कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप की शुरुआत करते हुए परिधि के निदेशक उदय ने कहा सरकार हमारे लिए कई योजनाएं चलाती है। जानकारी के अभाव में हम लाभ से वंचित रहते हैं या ठगी के शिकार भी होते हैं। आज इस कैंप में हम एनईडीपी नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म में रजिस्ट्रेशन करेंगे ताकि मछुओं के लिए मिलनी वाली सुविधा मिल सके। कैंप में कार्यक्रम समन्वयक राजीव, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार और मनोज कुमार विशेषज्ञ के तौर पर मौजूद थे। जिन्होंने लैपटॉप से आए हुए मछुओं का रजिस्ट्रेशन किया।
रजिस्ट्रेशन कराने की यह प्रक्रिया परिधि पहले से चला रही है, लेकिन आज विशेष कैंप लगाया गया था। आज कैंप में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। रजिस्ट्रेशन में सबसे बड़ी परेशानी आधार कार्ड का मोबाईल से लिंक होना था। सरकार बगैर कोई एक्ट या नियम बनाए सभी को मोबाइल रखना अनिवार्य कर दिया है। किसी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी जरूरी हो जाता है। एक मोबाइल नंबर पर एक ही रजिस्ट्रेशन, मतलब सभी लोग मोबाइल रखें। .
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर