Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा है कि हाईकोर्ट की बिल्डिंग बहुत पुरानी हो चुकी है और जगह भी कम पड रही है। इस बारे में राज्य सरकार से भी बातचीत चल रही है। हाईकोर्ट की आगामी 100 साल की जरूरतों के अनुसार ही जमीन की तलाश की जा रही है। इसके लिए हमें कुछ दिनों में अंतिम तौर पर सफलता मिलने की संभावना है।
एक्टिंग सीजे ने यह बात शनिवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित पहले वार्षिक समारोह में कही। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में जगह व चेंबर्स की कमी है। इस बारे में सरकार से बात हुई है और जल्द ही जूनियर एडवोकेट्स के लिए बैठने की जगह हो जाएगी। जिन वकीलों के पास चेंबर्स नहीं है, उनके लिए कॉमन मीटिंग रूम बनाया जाएगा। इस दौरान एक्टिंग सीजे ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वेलफेयर ट्रस्ट और 110 रुपए के वकालतनामे की भी लांचिंग की। उन्होंने कहा कि जैसे परिवार में सभी शामिल होकर रहते हैं तो पूरा घर आगे बढता है, वैसे ही ज्यूडिशियरी भी बार व बेंच के समन्वय से ही आगे बढती है। यहां पर सीनियर एडवोकेट्स की संख्या भी कम है और लंबे समय से नहीं बने हैं। ऐसे में जल्द ही नए सीनियर एडवोकेट्स की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के अन्य जस्टिस सहित एएसजी भरत व्यास, एजी राजेन्द्र प्रसाद, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक