Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 18 अक्टूबर (हि. स.)। नगर निगम कोरबा ने आज शनिवार को रिसदी चौक के पास स्थित अपनी बेशकीमती जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। वार्ड नंबर 32 क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा निगम की भूमि पर दुकान और उसके पीछे पक्का मकान बना लिया गया था। पूर्व में चेतावनी दिए जाने के बावजूद निर्माण कार्य जारी रखने पर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए कब्जा हटाने का निर्णय लिया।
जानकारी के अनुसार, राधे यादव नामक व्यक्ति ने निगम की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कर लिया था। निगम प्रशासन ने कई बार नोटिस और चेतावनी देने के बाद भी जब निर्माण नहीं रोका गया, तब शनिवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। इस दौरान तहसीलदार डी.एस. मंडावी की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी की गई।
कार्रवाई के दौरान कब्जाधारी ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। निगम टीम का नेतृत्व प्रभारी इम्तियाज खान कर रहे थे।
तहसीलदार डी.एस. मंडावी ने बताया कि, अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाया। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कब्जों और अवैध प्लॉटिंग के मामलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले मानिकपुर चौकी क्षेत्र में भी अवैध प्लॉटिंग कर जमीन बेचने के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की जा चुकी है और संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए थे।
प्रशासन का कहना है कि, इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी, ताकि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी