Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। धनतेरस के अवसर पर शनिवार को खूंटी का बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। बाजार में जमकर धन की वर्षा हुई। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर लोग दिन भर जरूरत के सामानों सहित अन्य सामानों की खरीददारी करते रहे।
धनतेरस बाजार में सबसे अधिक बिक्री सोना चांदी के जेवरात, बर्तन, होम अप्लायंसेज, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ ही फर्नीचर, अलमारी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की हुई। इसके साथ ही गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की बिक्री भी अच्छी खासी हुई। लोगों ने जेवरात के साथ ही चांदी के सिक्कों की खरीदारी में भी विशेष रुचि दिखाई। बाजार में ग्राहकों की भीड़ को देख दुकानदार भी काफी उत्साहित नजर आए।
मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से लक्ष्मी और समृद्धि आती है। यही कारण है कि धनतेरस के अवसर पर बाजारों में सबसे अधिक बिक्री झाड़ू की हुई। हर आम से लेकर खास ने झाड़ू की खरीदारी की। बाजार में 40 रूपए से लेकर दो सौ रुपए तक के झाड़ू उपलब्ध थे।
खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियांक भगत एवं सचिव मुकेश जायसवाल ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण खुदरा क्षेत्र के दुकानों की बिक्री प्रभावित हुई है। बावजूद इसके धनतेरस बाजार बेहतर रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सोने चांदी की जेवरातों के साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भी अच्छी बिक्री हुई है। इसलिए अनुमान है कि धनतेरस बाजार में 15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ होगा। जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, मुरहू, कर्रा, अड़की और रनिया प्रखंड क्षेत्र में भी धनतेरस का बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा।
धनतेरस पर भगत सिंह चौक से नेताजी चौक तक मेन रोड में और कर्रा रोड में ग्राहकों की भीड़ के कारण बार-बार यातायात की समस्या उत्पन्न हो रही थी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा