Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 18 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन कठुआ ने शनिवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में बने पटाखा गोदामों की जांच की। इस दौरान प्रशासन ने पटाखा गोदाम मालिकों को चेतावनी दी कि वे उच्च ध्वनि आतिशबाजी और प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री न करें।
एडीसी कठुआ के नेतृत्व में तहसीलदार कठुआ और अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित पटाखा गोदाम की जांच की। इस दौरान कुछ उल्लंघन पाए गए, जिन्हें चेतावनी दी गई। एडीसी कठुआ ने पटाखा विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री करें और खुले मैदान में पटाखे न जलाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य के चलते पहले से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कुछ पटाखा विक्रेता राष्ट्रीय राजमार्ग खरोट मोड के किनारे सरेआम पटाखे बेच रहे थे, जिसकी शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही थीं। प्रशासन ने इन विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एडीसी कठुआ ने कहा कि अगर कोई अनहोनी होती है, तो यह बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए प्रशासन ने पटाखा गोदामों और विक्रेताओं पर निगरानी बढ़ा दी है। सभी पटाखा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और पटाखों की बिक्री और उपयोग के दौरान सावधानी बरतें। प्रशासन का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा और शांति बनाए रखना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया