जम्मू रेलवे स्टेशन पर त्योहारों के दौरान सुरक्षा और सामान की संयुक्त जाँच अभियान
जम्मू रेलवे स्टेशन पर त्योहारों के दौरान सुरक्षा और सामान की संयुक्त जाँच अभियान


जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारों के मद्देनज़र यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन पर आज एक संयुक्त जाँच अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में वाणिज्य विभाग के टिकट जाँच कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

अभियान के दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय और ट्रेनों में यात्रियों के सामान की गहन जाँच की गई। यात्री जागरूक किए गए कि किसी भी प्रकार की विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री, जैसे गैस या पेट्रोल, ट्रेन में ले जाना प्रतिबंधित है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की भी टिकट जाँच की गई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे सावधानी बरतें, अफवाहों पर ध्यान न दें और रेलवे के दिशानिर्देशों का पालन करें, ताकि यह त्योहारी सीज़न सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव बना रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता