बिष्टुपुर डीसी लाउंज प्रकरण में विधायक सरयू राय ने एसएसपी को लिखा पत्र
विधायक सरयू राय द्वारा जारी वीडियो कीलिप


पूर्वी सिंहभूम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर डीसी लाउंज और साकची स्थित प्रतिष्ठानों में हुई तोड़फोड़ और मारपीट को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

सरयू राय ने पत्र में पूछा है कि रात लगभग साढ़े 11 बजे बिष्टुपुर थाना प्रभारी अचानक साकची डीसी लाउंज क्यों पहुंचे। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या इसके लिए जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों से कोई निर्देश लिया गया था। पत्र में कहा गया कि बिष्टुपुर थाना प्रभारी के साथ बिष्टुपुर के एक अन्य पुलिस पदाधिकारी गोपाल पाण्डेय और उनके बॉडीगार्ड भी मौजूद थे, जिन्होंने ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका के घर में छुपे हुए युवक को वहां से बाहर निकाला। श्री राय ने पूछा कि यह युवक कौन था और उसे निकालने से पहले साकची थाना प्रभारी से संपर्क किया गया था या नहीं।

विधायक ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उसी दिन शाम 6.30 बजे डीसी लाउंज साकची में हुई मारपीट में शामिल हमलावरों की पांच मोटरसाइकिलें वहीं छूट गई थीं। उन्होंने सवाल किया कि बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इन मोटरसाइकिलों का इंवेंट्री नहीं बनाया, उन्हें जब्त नहीं किया और जांच के लिए साकची थाना को सुपुर्द नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने मोटरसाइकिलें हमलावरों को दे दी और युवक को अपने साथ ले गए।

सरयू राय ने इस मामले में पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस में दी गई जानकारी को आधी-अधूरी बताया और कहा कि उनके अधीनस्थ प्रतिनिधियों ने एसएसपी को गुमराह किया। उन्होंने एसएसपी से अनुरोध किया कि बिष्टुपुर थाना प्रभारी और गोपाल पाण्डेय के आचरण की गंभीरता से जांच करें। श्री राय ने चेताया कि यदि इस मामले को हल मान लिया गया तो रामदास भट्टा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बिगड़ सकती है।

विधायक के पत्र में सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के हवाले से बताया गया कि 30-40 युवकों के समूह ने सुनियोजित तरीके से मारपीट की, जिसमें कई युवक स्पोर्ट्स जर्सी पहने थे और कुछ डीसी लाउंज के अंदर तोड़फोड़ कर रहे थे। राय ने निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग करते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक