Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अमौर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। अब पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली इस सीट से प्रत्याशी हाेंगे। जदयू ने पूर्व घोषित उम्मीदवार सबा जफर से सिंबल वापस ले लिया है। साबिर अली 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की स्वीकृति के बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के द्वितीय चरण के लिए अमौर विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी में बदलाव किया गया है। पार्टी ने सर्वसम्मति से साबिर अली को अमौर विधानसभा क्षेत्र से जदयू का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि साबिर अली अपने अनुभव, समर्पण और जनसंपर्क के बल पर अमौर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।
जदयू ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों सेे एकजुट होकर साबिर अली की सफलता सुनिश्चित करने और बिहार के विकास के इस अभियान को और सशक्त बनाने का आहवान किया है।
दरअसल, पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को आज ही जदयू में शामिल किया गया। कभी प्रदेश स्तर पर जदयू का अहम मुस्लिम चेहरा रहे साबिर अली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने अपने आवास पर पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी चंदन सिंह और पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश पटेल भी मौजूद थे।
जदयू की ओर से उम्मीदवार बनाए गए साबिर अली वर्ष 2008 से 2014 तक पार्टी के राज्यसभा सदस्य रहे थे। दोबारा मौका नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन किसी अन्य राजनीतिक दल से नहीं जुड़े थे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी