राजौरी में उम्माह पुनरुत्थान पर इस्लामिक कॉन्फ्रेंस आयोजित
राजौरी में उम्माह पुनरुत्थान पर इस्लामिक कॉन्फ्रेंस आयोजित


जम्मू,, 18 अक्टूबर (हि.स.)।

इफ्तेखार अहमद, विधायक राजौरी ने ‘गौस उल वारा इस्लामिक कॉन्फ्रेंस ऑन रिवाइवल ऑफ द उम्माह सेमिनार 2025’ को संबोधित किया। यह कार्यक्रम मारकज़ी जामिया मस्जिद, राजौरी में आयोजित किया गया। सेमिनार में अल-अज़हर यूनिवर्सिटी, मिस्र के विभिन्न इस्लामिक विद्वान और नागरिक समाज के सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य उम्माह के पुनरुत्थान और समाज में धार्मिक तथा सामाजिक जागरूकता बढ़ाना था। इफ्तेखार अहमद ने अपनी बात में समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर धर्म और नैतिक मूल्यों के पालन का संदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता