Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक महालक्ष्मी मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य बीएमसी की ओर से किया जा रहा है। इस संबंध में मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने शनिवार को कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने काम जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।
मुंबई में कई प्राचीन धार्मिक स्थल हैं। इनमें भूलाभाई देसाई रोड पर स्थित महालक्ष्मी मंदिर का अलग ही महत्व है। मंदिर और आसपास के क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बीएमसी मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य कर रही है। मंदिर के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों, सड़कों का सुधार, दीवारों पर कलात्मक चित्रकारी, पारंपरिक शैली के बिजली के खंभे और स्ट्रीट फर्नीचर, साइनबोर्ड, भीड़ प्रबंधन, आकर्षक विद्युत प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य किए जा रहे हैं।
मनपा आयुक्त गगरानी ने पूरे मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया और विकास कार्यों के साथ-साथ सौंदर्यीकरण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त मनीष वलंजू, महालक्ष्मी मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण परियोजना के सलाहकार व वास्तुकार शशांक मेहंदले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार