Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 18 अक्टूबर (हि.स.)। ग्राम पंचायत जंगलिया गांव की खुली बैठक में बाहरी लोगों से विकास शुल्क लेने का प्रस्ताव पास नैनीताल, एसएनबी। नैनीताल जनपद की एक ग्राम सभा ने गांव में घर बनाये बाहरी व्यक्तियों से वार्षिक विकास शुल्क लेने का प्रस्ताव खुली बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया है।
ग्राम पंचायत जंगलिया गांव की शनिवार को आयोजित हुई खुली बैठक में ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन बाहरी व्यक्तियों द्वारा आवासीय और व्यवसायिक भवन बनाए गए हैं, जिनसे ग्रामवासियों को कोई प्रत्यक्ष लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी से वार्षिक विकास शुल्क लेकर ग्राम विकास में सहयोग लिया जाएगा। यह प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में ग्रामीणों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी लीलाधर आर्य ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा से चल रही गौशाला, मुर्गी बाड़ा, बकरी बाड़ा, पेयजल योजना और संपर्क मार्गों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं-वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन तथा पारिवारिक सुरक्षा लाभ आदि पर चर्चा हुई।
बैठक में सदस्य गीता आर्य, उमा कुल्याल, बबीता कुल्याल, जानकी देवी, ललित कुमार, मोहन राम, किशोर चंद्र, तोता राम पाटनी, राजेंद्र सिंह पडियार, उमेद सिंह कुल्याल, कुंवर सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह कुल्याल, महेंद्र सिंह पडियार, मोहन सिंह पडायर, कमला भट्ट, प्रेम सिंह कुल्याल, प्रमोद भट्ट, प्रियांशु शर्मा, गिरीश चंद्र पलड़िया, जीवन पडियार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक के अंत में स्व. नारायण सिंह पोखरिया के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी