कांग्रेस ने की “हमारी रियासत, हमारा हक” मुहिम के तहत भूख हड़ताल
कांग्रेस ने की “हमारी रियासत, हमारा हक” मुहिम के तहत भूख हड़ताल


जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को “हमारी रियासत, हमारा हक” कार्यक्रम के तहत जिलावार श्रृंखलाबद्ध भूख हड़ताल आयोजित की। इस दौरान पार्टी ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की अपनी मांग को दोहराया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने श्रीनगर कांग्रेस मुख्यालय में भूख हड़ताल में हिस्सा लिया। नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार वापस नहीं मिल जाते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता