बीकानेर के ऐतिहासिक पब्लिक पार्क काे पहली बार विवाह मंडप की तरह लाइटिंग से सजाया-संवारा
बीकानेर के ऐतिहासिक पब्लिक पार्क काे पहली बार विवाह मंडप की तरह लाइटिंग से सजाया-संवारा


बीकानेर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। संभाग मुख्यालय के ऐतिहासिक पब्लिक पार्क में खास लाइटिंग की गई है। ये पहला मौका है जब पब्लिक पार्क को किसी विवाह मंडप की तरह लाइटिंग से सजाया संवारा गया है। औपचारिक लाइटिंग से हटकर इस बार कुछ अलग और नया करने का प्रयास किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव ये है कि केईएम रोड पर अस्थायी दुकानों को इजाजत नहीं मिली।

दीपावली पर कोटगेट और पब्लिक पार्क को थोड़ा बहुत सजाया जाता रहा है लेकिन इस बार पब्लिक पार्क में न सिर्फ लाइटिंग बल्कि पर्दे और सड़क पर मंडप लगाकर खास सजावट हुई है। वहीं, जस्सूसर गेट सहित अन्य गेट पर भी सजावट की गई है। हालांकि नत्थूसर गेट और जस्सूसर गेट पर हुई सजावट अन्य मार्गों की तुलना में कमजोर है।

कलेक्टरी बिल्डिंग पर हर साल लाइटिंग होती है लेकिन इस बार की लाइटिंग बहुत अलग है। गुंबद पर अलग लाइटिग की गई है, वहीं फेस पर अलग तरह की रोशनी जगमगा रही है। इस तरह की रोशनी पहली बार देखने को मिली है। कलेक्टर ऑफिस से बाहर मिनर्वा सिनेमा के सामने पूरा मंडप लगाया गया है। पब्लिक पार्क में स्थित कीर्ति स्तम्भ को अलग-अलग रंगों के कपड़ों के साथ सजाया गया है तो नीचे लाइट देते हुए इसे रोशन किया गया। इस बार जयपुर रोड पर डूंगर कॉलेज तक खम्भों पर आकर्षक लाइट लगी है। हाफ कट की ये लाइटिंग हर खंभे पर पिछले खंभे से उलट है। आमतौर पर इस रोड पर रोशनी नहीं होती। पहली बार हुई ये लाइटिंग देखने के लिए भी लोग रात तक अपने वाहनों पर घूमते नजर आए। बीकानेर के चौखूंटी पुलिया सहित कई पुलों पर झालर लगाई गई है। काफी लंबी चौड़ी इस झालर की लाइटिंग पूरे रास्ते को रोशन कर रही है। रानी बाजार पुलिया को भी सजाया संवारा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव