Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-इन्वेस्टमेंट कराकर धोखाधड़ी करने के मामले में कंपनी का आरोपित डॉयरेक्टर गिरफ्तार
-आरोपित ने बिजनेस डील के नाम पर शिकायकर्ता के साथ की एक करोड़ 40 लाख की धोखाधड़ी
गुरुग्राम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। प्राइवेट प्लेन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के साथ बिजनेस डील के नाम पर एक करोड़ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। यह धोखाधड़ी इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर की गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा-2 ने फिरोजपुर, जयपुर से एक आरोपित को काबू किया। आरोपित की पहचान राकेश शर्मा निवासी सेक्टर-42 के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, 25 अगस्त 2024 को एक शिकायत आर्थिक अपराध शाखा-2 गुरुग्राम से जांच करने बाद डाक के माध्यम से पुलिस थाना राजेंद्र पार्क गुरुग्राम को मिली। इस शिकायत के माध्यम से शिकायतकर्ता ने बतलाया इसकी कंपनी (विंडबोरन एयर प्राइवेट लिमिटेड) किराए पर प्राइवेट जेट उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। शिकायकर्ता को एक कम्पनी (वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड) जो देश व विदेश सोसायटी व कॉरपोरेट ऑफिस में पार्क डेवलपमेंट करने का काम करती है। उसके द्वारा संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके क्लाइंट इंडिया से व विदेश से आते-जाते हैं। जिनको चार्टर प्लेन की आवश्यकता होती है। उनको शिकायकर्ता की कंपनी के साथ चार्टर प्लेन उपलब्ध कराने के बारे में 27 मार्च 2025 को एक डील की गई।
जिसके लिए शिकायकर्ता को विश्वास में लेकर दो करोड़ 40 लाख का इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया गया। शिकायकर्ता की कंपनी ने 15 अप्रैल 2025 को दो करोड़ 40 लाख की राशि वर्ल्ड वाइड जूं डेवलेपर प्राइवेट लिमिटेड के नाम चेक के माध्यम कर दी गई।
वर्ल्ड वाइड जूं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा समझौते के अनुसार 15 मार्च 2025 तक ना कोई बिजनेस प्लान व डील के अनुसार काम किया और ना ही संबंधित कागजात उपलब्ध कराए। शिकायकर्ता द्वारा जब अपनी इंवेस्टमेंट की हुई राशि लौटाने की कही, तब कंपनी वर्ल्ड वाइड जूं प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चेक दिया गया, जो बाउंस हो गया। छह-सात मई 2025 को वल्र्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एक करोड़ शिकायकर्ता को दिए गए। कंपनी के डायरेक्टर द्वारा शिकायकर्ता को बिजनेस प्लान का झूठा वादा करके व संबंधित कागजात उपलब्ध न कराकर एक करोड़ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के संबंध में शिकायत पर पुलिस थाना राजेंद्र पार्क गुरुग्राम में केस दर्ज कराया।
---
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर