हिसार : साइबर फीनिक्स क्लब ने ‘वेब एप्लिकेशन पेन टेस्टिंग’ पर किया हैंड्स-ऑन मास्टर क्लास का आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं प्रतिभागी।


इस प्रकार के आयोजन करते विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल का विकास : प्रो. नरसी

राम बिश्नोई

हिसार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के साइबर फीनिक्स क्लब की ओर से विद्यार्थियों

के लिए ‘वेब एप्लिकेशन पेन टेस्टिंग’ पर एक हैंड्स-ऑन मास्टर क्लास का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

ने शनिवार काे अपने संदेश में विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार के आयोजन

विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल का विकास करते हैं। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी इस

आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी।

इस सत्र को एटस्क्रिप्टजैकर के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पैनीट्रेशन टेस्टर पार्थ

नारूला ने संबोधित किया। पार्थ नरूला का नाम अनेक वैश्विक संगठनों के हॉल ऑफ फेम में

शामिल है। सत्र में वेब एप्लिकेशन फंडामेंटल्स, बर्पसूट एसेंशियल्स, ओवास्प टॉप 10

वल्नरेबिलिटीज तथा बग बाउंटी बेसिक्स जैसे प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

विभागाध्यक्ष प्रो. ओपी सांगवान ने वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा के बढ़ते

महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. सांगवान ने कहा कि वर्तमान युग में साइबर सुरक्षा केवल

तकनीकी आवश्यकता नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया कि डिजिटल

माध्यमों पर बढ़ती निर्भरता के कारण साइबर खतरों से निपटने के लिए प्रशिक्षित और जागरूक

पेशेवरों की अत्यंत आवश्यकता है।

साइबर फीनिक्स क्लब की फैकल्टी इंचार्ज डॉ. अनुपमा सांगवान, ने विद्यार्थियों

को तकनीकी एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया ताकि

वे नवीनतम तकनीकों से अवगत रहें। कार्यक्रम के दौरान छात्र अभिनव को श्रद्धांजलि भी

दी गई। इस मास्टर क्लास में लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम

का संयोजन डॉ. अनुपमा सांगवान तथा प्रो. ओपी सांगवान के मार्गदर्शन में अनुज एवं आकाश

ने किया। इस अवसर पर साइबर फीनिक्स टीम के मेंटर्स एवं संस्थापक अनुज कुमार, सह-संस्थापक

आकाश सहगल, उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर