प्रांत कार्यालय से पाचूबंदर हिंदू श्मशान भूमि तक सड़क कार्य का भूमिपूजन
भूमिपूजन समारोह के दौरान स्थानीय विधायक और नागरिक।


मुंबई, 18 अक्टूबर, (हि. स.)। वसई विधानसभा क्षेत्र के प्रभाग समिति ‘आई’ के अंतर्गत प्रांत कार्यालय से पाचूबंदर हिंदू श्मशान भूमि तक सड़क के कंक्रीटीकरण और डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। विधायक स्नेहा दुबे-पंडित के हाथों वसई तहसील कार्यालय के निकट शनिवार को इसका भूमिपूजन समारोह आयोजित हुआ। विधायक ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूर्ण होने से स्थानीय नागरिकों को सुगम और सुविधाजनक परिवहन सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही क्षेत्र की आधारभूत संरचना को नया बल मिलेगा। यह रास्ता न केवल आवागमन को आसान बनाएगा, बल्कि वसई के समग्र विकास में भी योगदान देगा। भूमिपूजन समारोह में भाजपा वसई-विरार शहर जिला सचिव नंदकुमार महाजन, वसई शहर मंडल अध्यक्ष गीतांजली दरीवाला, संतोष काकड, किरण पाटील, राजल नाईक, अमित पवार, मनमित राउत, नितिन ठाकुर, नीलेश भानुसे, योगेश भानुसे, सुनील तांदलकर, पुंडलिक राठोड, सिद्धार्थ ठाकुर, गिरीष राउत सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि यह परियोजना वसई विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्र के निवासियों के लिए बेहतर भविष्य का संकेत है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार