Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर जिले के नदबई में बनने वाले राजकीय जिला अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अस्पताल की निर्माण लागत लगभग 50.88 करोड़ रुपये होगी और आईपीडी मरीजों के लिए यहां 150 बेड उपलब्ध होंगे। अस्पताल के निर्माण से स्थानीय लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक जगत सिंह, बहादुर सिंह, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ ऋतु बनावत, नौक्षम सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर