रियासी में बलिदान जवानों की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल
रियासी में बलिदान जवानों की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल


जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रियासी के गीता नगर स्थित जिला पुलिस लाइन में आईआरपी की तरफ से बलिदान जवानों की याद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच में बाबा जीतो क्रिकेट क्लब अगार जीतो ने नृसिंह क्रिकेट क्लब सलाल को 84 रनों से हराकर खिताब जीता।

उधमपुर-रियासी रेंज की डीआईजी सराह रिजवी मुख्य अतिथि रही जबकि आईआरपी के डीआईजी विनोद कुमार भी उपस्थित थे। विजेता टीम को ट्रॉफी और उपविजेता टीम को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मैच में शानदार 70 रन बनाने वाले बाबा जीतो के बल्लेबाज रोहित सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

मैच के दौरान बलिदान जवानों की तस्वीरों के सामने दीप प्रज्वलित किए गए और उन्हें पुष्प अर्पित किए गए। जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मैच देखने और कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता