Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपालगंज, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत गोपालगंज जिले में शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल बीस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किए गए। इनमें बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक नौ, बरौली से आठ, जबकि भोरे, हथुआ और कुचायकोट से एक-एक प्रत्याशी का नामांकन अमान्य घोषित किया गया।
वहीं गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ, जिससे यहां के सभी उम्मीदवार चुनावी मैदान में बने हुए हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के कागजात अधूरे पाए गए या आवश्यक शर्तें पूरी नहीं की गई थीं, उनके नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया है।
स्क्रूटनी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। अब वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों के बीच चुनावी प्रचार अभियान और तेज होने की संभावना है।
निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी सोमवार तक रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra