Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा निवासी एक बुजुर्ग ने बैरनबाजार चौक पर स्थित महिला थाने के सामने कीटनाशक पी लिया। उसकी तबीयत बिगड़ी, तब थाने के स्टाफ ने उसकी ओर ध्यान दिया और कोतवाली थाने में सूचना देकर एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया। बुजुर्ग की मेकाहारा में इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेश श्रीवास (55 वर्ष) आज दोपहर 12 बजे के आसपास थाने के बाहर होहल्ला करते हुए उल्टियां करने लगा। उसके हाथ में कीटनाशक की बोतल थी। जहर पीने का पता चलते ही महिला थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस को रिश्तेदारों ने बताया कि वे लोग खुद बुजुर्ग की नशे की लत के कारण परेशान हैं। आए दिन गालीगलौज और झगड़ा करता है। परिवार में पत्नी, बेटा और बहू रहते हैं। कई बार झगड़ा करके सुसाइड नोट लिख चुका है।
टीआई कोतवाली शिवनारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बुजुर्ग का उपचार चल रहा है। कीटनाशक पीने की वजह स्पष्ट नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल