जीडीसी कठुआ के छात्रों के लिए शैक्षिक दौरा आयोजित, सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा पर दी जानकारी
Educational tour organised for students of GDC Kathua, information given on material retrieval facility


कठुआ, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पर्यावरण विज्ञान विभाग ने राजकीय महाविद्यालय कठुआ के रावी इको-क्लब के सहयोग से नगर परिषद कठुआ के सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा (एमआरएफ) का एक क्षेत्रीय अध्ययन दौरा आयोजित किया। यह दौरा प्रधानाचार्य डॉ. सावी बहल के मार्गदर्शन में हुआ जिसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं पर व्यावहारिक शिक्षण अनुभव प्रदान करना था।

पर्यावरण विज्ञान विभाग के 25 छात्रों के एक समूह ने इस दौरे में भाग लिया। उनके साथ पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अरविंद कुमार और प्रोफेसर मोहम्मद सुजा भी थे। क्षेत्र अध्ययन के दौरान छात्रों ने सूखे और गीले कचरे के प्रबंधन में प्रयुक्त विभिन्न वैज्ञानिक पद्धतियों और दृष्टिकोणों का अध्ययन किया जिनमें अपशिष्ट पृथक्करण, खाद बनाना, कतरना और संघनन शामिल हैं। इस दौरे ने छात्रों को इन तकनीकों के व्यावहारिक कार्यान्वयन का अवलोकन करने में सक्षम बनाया जिससे वास्तविक दुनिया के अनुभव के माध्यम से उनकी शैक्षणिक समझ मजबूत हुई। नगर परिषद कठुआ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित शर्मा ने छात्रों के साथ बातचीत की और सुविधा के संचालन का गहन अवलोकन प्रस्तुत किया। उन्होंने स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधाओं के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। यह दौरा एक मूल्यवान शिक्षण अनुभव साबित हुआ जिसने पर्यावरण संरक्षण और स्थायी प्रथाओं के प्रति छात्रों की प्रतिबद्धता को और पुष्ट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया