Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर ,18 अक्टूबर (हि. स.)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के समाधान सम्पूर्ण दिवस मड़ियाहू में शनिवार को सुनवाई के दौरान दुबेपुर मडियाहू निवासी दिव्यांग नवीन कुमार पुत्र छोटेलाल जो बोलने और चलने में असमर्थ है, और पूर्णतः अपने परिजनों पर निर्भर है। आज अपने परिवारजन के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनका आधार कार्ड विगत 10 वर्षों से नहीं बन पा रहा है।
प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल शासकीय वाहन से दिव्यांग नवीन को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला और नायब तहसीलदार अमित सरोज के साथ भेजा और मात्र दो घंटे के अंदर ही सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए नवीन का आधार कार्ड और दिव्यांग पेंशन बनवा दिया गया। इसके साथ ही उन्हें व्हीलचेयर प्रदान करते हुए अंगवस्त्रम, फल, और मिष्ठान भी प्रदान करते हुए धनतेरस और आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं भी दी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में और भी प्रकरण ऐसे हैं तो वह जनसुनवाई में आकर मिल सकते हैं, तत्काल निस्तारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश है कि ऐसे संवेदनशील प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।
दिव्यांग नवीन और उनके परिवारजन द्वारा मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के साथ ही जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव