Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। खूंटी जिला मुख्यालय के दतिया रोड स्थित लाईट्स प्ले स्कूल में शनिवार को रंगोली और दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय का परिसर रंग-बिरंगी रंगोलियों और सजे हुए दीयों से जगमगा उठा। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी नन्हीं उंगलियों से सुंदर आकृतियां बनाईं और दीयों को आकर्षक रंगों से सजाकर लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में सृजनशीलता, कला के प्रति रुचि और भारतीय संस्कृति से जुड़ाव को प्रोत्साहित करना था।
विद्यालय के निदेशक सह शिक्षक प्रकाश टुटी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, सहयोग भावना और सांस्कृतिक मूल्यों के विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने बच्चों को दीपावली पर्व का महत्व समझाया और पर्यावरण अनुकूल दीपोत्सव मनाने का संदेश दिया। इसके बाद सभी बच्चों के बीच लड्डू वितरण किया गया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव और उल्लास का माहौल बन गया।
लाईट्स प्ले स्कूल की यह पहल बच्चों में भारतीय परंपराओं के प्रति प्रेम, सामूहिकता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई। मौके पर शिक्षिकाएं सत्यमा, सेतेंग, सिनि बोदरा, दीक्षा तोपनो सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा