Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। धनतेरस के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति नगर निगम द्वारा टाउन हॉल कार्यालय में स्वच्छता कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता कर्मी नगर निगम की रीढ़ की हड्डी हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के कठिन दौर में अपना समर्पण और मेहनत दिखाकर शहर को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महापौर ने यह भी कहा कि स्वच्छता कर्मियों की मेहनत के बिना एक भी नगर निगम का संचालन संभव नहीं है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से ही हमारा शहर साफ-सुथरा, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनता है। उन्होंने सभी कर्मियों को आगामी दिनों में भी इसी निष्ठा और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि शहर स्वच्छता के नए मानदंड स्थापित कर सके। नगर निगम प्रशासन इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से करता आ रहा है ताकि सभी कर्मियों के योगदान को स्वीकारा और प्रोत्साहित किया जा सके।
महापौर ने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम का कार्य नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है और सामूहिक प्रयास से ही एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा