Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड स्थित कंडसार पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लाभुकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने तथा योजनाओं का कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने का भी निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा योजना का स्थल निरीक्षण किया एवं अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार