Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 18 अक्टूबर (हि.स.)।
कठुआ के जिला में डेंगू मच्छर का प्रकोप कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जारी प्रकोप के बीच शुक्रवार डेंगू मच्छर ने जिला में अलग-अलग स्थानों पर 7 और लोगों को डंक मार दिया। जिससे जिला में अभी तक इस वर्ष डेंगू की चपेट में आने वाले पीड़ितों की संख्या 561 पहुंच गई है। अभी तक कुल 561 पीड़ितों में से 421 स्वस्थ हो चुके हैं और 115 अभी सक्रिय पाजिटिव हैं। जिनका इलाज घरों में ही स्वास्थ विभाग की निगरानी में चल रहा है,जबकि 6 लोग डेंगू से ज्यादा पीड़ित होने के कारण जी.एम.सी. कठुआ में उपचाराधीन हैं।
उक्त नए हुए 7 पाजिटिवों में 3 कठुआ शहर के , जिसमें एक वार्ड 14, एक वार्ड 12 और एक वार्ड 8 का है, जबकि 4 हीरानगर के अलग-अलग गांवों से हैं। जिसमें एक सतूरा, एक मेला, एक छप्पड़ और एक लोंडी गांव का है। जिससे पता चलता है कि डेंगू का प्रकोप गांवों में भी फैल रहा है।
हालांकि एक रैपिड टैस्ट में भी पाजिटिव मिला है लेकिन उसकी पुष्टि लैब टैस्ट के बाद ही स्वास्थ्य विभाग करता है। तेजी से फैल रहे प्रकोप के कारण स्वास्थ्य विभाग रैपिड टैस्ट भी कर रहा है। जिसके चलते अब तक 96 रैपिड टैस्ट में पाजिटिव पाए जा चुके हैं। जिनमें से 79 स्वस्थ हो चुके हैं और 15 सक्रिय पाजिटिव हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता