दीपोत्सव का आगाज : भैया दूज तक दीपदान, नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें
दीपोत्सव का आगाज : भैया दूज तक दीपदान, नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें


बीकानेर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दीपोत्सव का आगाज शनिवार को धनतेरस के साथ शुरू हुआ। अब भैया दूज तक दीपदान होगा। शहर के गली मोहल्ले से लेकर मुख्य बाजार तक सजकर तैयार हो गए हैं। दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस को श्रद्धालु नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में दर्शन पहुंचे। यहां सुबह 5:30 बजे मंदिर के पट खुले और उसके बाद श्रद्धालुओं की कतारें लग गई। महिला व पुरुषों की अलग-अलग कतार देखी गई। सुबह 6 बजे ही मंदिर परिसर के आसपास पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया मगर फिर भी यातायात का भारी दबाव देखा गया। अब धनतेरस की शाम से लेकर भैया दूज तक घर-घर दीपदान होगा लोग अपने घर के बाहर व घर की मुंडेर पर दीपदान करेंगे साथ ही श्रद्धालु शहर के तमाम मंदिरों में भी दीपदान करने जाएंगे।

उधर गंगा शहर के राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में भी एकमात्र भगवान धन्वंतरि के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि यहां पर हर साल धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें भोग चढ़ाया जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां भी दर्शन के लिए पहुंचे।

दीपावली पर आतिशबाजी का विशेष क्रेज रहता है। इस कारण शहर में दर्जनों स्थानों पर अस्थाई पटाखों की दुकान खुल गई है ल। जिला प्रशासन ने बीते दिनों आतिशबाजी के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए थे। इसके तहत कोटगेट, बड़ा बाजार, जस्सूसर गेट, गोगा गेट, गंगा शहर, रानी बाजार सहित तमाम कॉलोनियो में भी पटाखों की दुकानें सज गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव