दंतेवाड़ा एसपी ने धनतेरस के शुभ अवसर पर गुम हुए 107 फोन लोगों को किए सुपुर्द
गुम हुए 107 फोन लोगो को किए  सुपुर्द


दंतेवाड़ा, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की पुलिस ने धनतेरस के अवसर पर आज शनिवार काे दंतेवाड़ा एसपी ने 100 से अधिक लोगों के गुम हुए फोन काे बरामद कर सभी को वापस किया गया, इस कार्रवाई से लोगो ने दंतेवाड़ा एसपी के साथ ही अन्य आला अधिकारियों काे धन्यवाद ज्ञापित किया। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के 100 से अधिक फोन गुमने के साथ ही चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इया आपलो सामान निया कार्यक्रम के माध्यम से उनके फोन जगदलपुर से लेकर सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव के साथ ही ओड़िसा से भी बरामद किया गया, जब्त किए गए फोन की कीमत करीब 22 लाख रुपये के लगभग आंकी गई, वही 107 लोगों को उनके फोन सुपुर्द किए गए।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव राय, एएसपी आईपीएस राम कुमार वर्मन, एएसपी आईपीएस उदित पुष्कर एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले में गुम मोबाइल तलाश अभियान चलाया गया था, गुम मोबाइल को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोज किया गया था, इया आपलो सामान निया कार्यक्रम के माध्यम से उनके फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया, दन्तेवाड़ा पुलिस ने आम नागरिकों के लिए सायबर हेल्पलाइन नम्बर 9479151665 भी जारी किया है, इसके साथ भारत सरकार द्वारा जारी 1930 हेल्पलाइन नम्बर और cybercrime@gov.in में भी शिकायत दर्ज करा सकने की बात भी बताई गई, सायबर हेल्पलाइन दन्तेवाड़ा के नाम से भी व्हाटसप अकाउंट बनाया गया है, जिसमें आम नागरिक अपने शिकायत व्हाटसप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे