Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि, शासन द्वारा निर्धारित अवकाश प्रक्रिया का पालन न करने वाले संस्था प्रमुखों को केवल भविष्य के लिए सचेत करने हेतु पत्र जारी किया गया है। इसमें प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठक तथा हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम केवल अनुशासनात्मक सतर्कता के उद्देश्य से उठाया गया है।
डीईओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी कर्मचारी के वेतन आहरण पर रोक नहीं लगाई गई है। शासन के निर्देशानुसार 17 अक्टूबर को आयोजित ऑनलाइन बैठक में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दीपावली पर्व से पूर्व विभाग के सभी कर्मचारियों का वेतन उनके खातों में भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि इस संबंध में विभिन्न माध्यमों में प्रसारित कुछ समाचार भ्रामक एवं तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। उन्होंने आमजन एवं शिक्षकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय