Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा–चकिया मार्ग पर शनिवार दोपहर आनंदीपुर गांव के पास हाइड्रा वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
अहरौरा थाना प्रभारी ने बताया कि खाजगीपुर गांव निवासी दीनानाथ (40) साइकिल से किसी कार्य से जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइड्रा ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का घर कुछ दूर पर होने के कारण सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास करने
लगी। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस जाम हटाने और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा