Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सिरसा जिले में धनतेरस पर ग्राहकों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। त्यौहार का उल्लास लोगों के चेहरों पर दिखाई दिया। शनिवार को धनतेरस पर्व पर बर्तन व आभूषण खरीदने को लेकर लोगों की भारी भीड़ रही। महिलाओं ने घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तनों की खरीददारी के अलावा पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की खरीददारी की।
धनाढ्य वर्ग के साथ-साथ मध्यम वर्गीय परिवारों ने भी ज्वैलर्स शॉप से अपने सामथ्र्य अनुसार सोने-चांदी के आभूषणों की खरीद की। जबकि अनेक ने चांदी के सिक्के खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। दीपावली पर्व को लेकर सिरसा के बाजारों में मिष्ठान भंडार के अलावा अन्य ने भी विशेष काऊंटर लगाकर बिक्री की। चौक-चौराहों पर भी मिट्टी के दीए, गुब्बारे व खिलौने बेचने वाले मौजूद रहे। इलेक्ट्रोनिक शोरूम पर भी लोगों की भारी भीड़ रही। लोग विभिन्न प्रकार के उपकरणों की खरीद में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
वहीं दुपहिया वाहन तो जगह-जगह शोरूम से बाहर सजाए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर बच्चों में बेहद चाव देखा गया। मोबाइल शॉप ही नहीं बल्कि बिजली आधारित लडिय़ां, बल्ब व सजावटी सामान की खरीददारी में भी लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। धनतेरस को लेकर बाजारों में जाम की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। विभिन्न चौकों पर ट्रेफिक पुलिस कर्मी तैनात रहे और उन्होंने यातायात को व्यवस्थित किया। भीड़ अवश्य रही लेकिन कहीं भी जाम जैसी स्थिति नहीं देखी गई। ट्रेफिक पुलिस की ओर से कई बाजारों में वन-वे ट्रेफिक किया हुआ था, जिससे राहत मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma