धनतेरस पर उमड़ा खरीदारी का सैलाब, चमके शिमला के बाजार
धनतेरस पर बाजार में भीड़


शिमला, 18 अक्टूबर (हि.स.)। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर शनिवार को राजधानी शिमला के बाजारों में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। त्योहार की रौनक में लोअर बाजार, मालरोड, सब्जी मंडी और रामबाजार लोगों से खचाखच भर गए। इसके अलावा उपनगरों संजौली, कसुम्पटी, टूटू, खलीनी, छोटा शिमला में भी दिन भर बर्तन व अन्य सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। दोपहर के समय तो लोअर बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। इस शुभ अवसर पर लोगों ने परंपरा के अनुसार बर्तन, सोना-चांदी और अन्य शुभ वस्तुएं खरीदीं।

शहर के बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ देखी गई। लोग खासकर कांसे की थालियां, गिलास, चम्मच और कटोरी सेट खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में कांसे के बर्तनों का चलन बढ़ा है और लोग इसे शुभ मानते हैं। व्यापारियों ने बताया कि इस साल विशेष रूप से नए डिजाइन के बर्तन मंगवाए गए हैं, ताकि ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिल सकें।

धनतेरस पर बंपर बिक्री की उम्मीद में सुबह आठ बजे से ही दुकानें खुल गईं और ग्राहकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सेल्समैन भी लगाए गए। आभूषण बाजारों में भी खासा उत्साह देखा गया। कई दुकानों ने एडवांस बुकिंग करने वाले ग्राहकों को शुभ मुहूर्त पर आभूषण सौंपे।

सोने-चांदी की दुकानों पर नई ज्वेलरी कलेक्शन और आकर्षक ऑफर से ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। त्योहार के मौसम को देखते हुए लोग उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं। सोने के दाम ऊंचे होने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। बाजार में एल्युमिनियम 350 से 600 रुपये प्रति किलो, कांसा 1200 से 1800 रुपये और तांबा 1000 से 1300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

शहर के कारोबारियों का कहना है कि इस बार धनतेरस में अच्छी बिक्री हुई। दिवाली से पहले धनतेरस के दिन शिमला के बाजारों में रौनक अपने चरम पर नजर आई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा