Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सोशल मीडिया पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान की विवादित पोस्ट को लेकर राजनीतिक और सामाजिक माहौल गरमा गया है। इसे लेकर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सर्व हिन्दू समाज ने अनूपपुर कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, विवादित पोस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसे संगठन पर कथित तौर पर झूठे और चरित्रहीन आरोप लगाए गए हैं। यह पोस्ट सामने आने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था। सर्व हिन्दू समाज ने इस मामले को गंभीर बताया है। उनका आरोप है कि इस तरह की पोस्ट समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है।
संघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस पोस्ट से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और उनमें गहरा आक्रोश है। संघ और सर्व हिन्दू समाज के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना अनूपपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला