Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले में दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व के अवसर पर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को त्योहार के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया।
दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए आमबगान, जुगसलाई और मानगो के पटाखा बाजारों में अग्निशमन वाहनों की तैनाती और कर्मचारियों की पूर्ण सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखा भंडारण पर रोक लगाने और अत्यधिक ध्वनि वाले पटाखों के उपयोग से बचने की अपील की।
काली पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन और जुलूस में कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जुलूस में डीजे पर नियंत्रण रखा जाए और अश्लील या सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले गीतों का प्रसारण प्रतिबंधित रहे। सभी थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया।
उपायुक्त ने छठ पर्व को लेकर घाटों की मरम्मत, स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए । सभी घाटों की साफ-सफाई समय पर पूरी करने, डेंजर जोन की मार्किंग करने और महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि नगर निकाय और जुस्को प्रतिनिधियों को सुनिश्चित करना होगा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सड़कों को मोटरेबल बनाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने और उचित प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने पर भी बल दिया गया। सिविल सर्जन को अस्पताल और एंबुलेंस सेवाओं को आकस्मिक स्थिति के लिए अलर्ट रखने के निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात किए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वाहनों की सघन जांच की जाएगी। काली पूजा विसर्जन मार्ग और थानावार छठ घाटों का भौतिक सत्यापन शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक