Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- दीपावली पर अपनाएं देशी उत्पाद, बढ़ाएं स्थानीय रोजगार - कलेक्टर
गुना, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना में धनतेरस एवं दीपावली पर्व के अवसर पर “वोकल फॉर लोकल” अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने शनिवार को एक प्रेरणादायक पहल की। वे आज सपत्नीक स्थानीय बाजार पहुंचे और वहां से स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की। इस दौरान कलेक्टर कन्याल ने विशेष रूप से कुम्हार समुदाय द्वारा निर्मित मिट्टी के दीपक खरीदे, जिससे स्थानीय कारीगरों को आर्थिक सहयोग एवं प्रोत्साहन प्राप्त हो सके।
कलेक्टर कन्याल ने कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर देशी उत्पादों को अपनाना “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त बनाता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की सभी नागरिक मिट्टी के दीपक, हस्तनिर्मित सजावटी सामग्री एवं अन्य स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिससे स्थानीय उत्पादकों का आर्थिक सशक्तिकरण हो तथा पारंपरिक शिल्पकला को संरक्षण मिले। उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा यह त्यौहार खुशियों, प्रकाश और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। सभी नागरिक इस पर्व को पर्यावरण के अनुकूल एवं सुरक्षित तरीके से मनाएं।
कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकृत पटाखा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया वे पर्यावरण के अनुकूल आतिशबाजी का ही उपयोग करें और दीपावली का पर्व स्वच्छ, सुरक्षित एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाएं। इस अवसर पर एसडीएम गुना शिवानी पांडे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
मिट्टी के दीए विक्रय करने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होः कलेक्टर
दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में मिट्टी का कार्य करने वाले कुम्हार एवं जिले के ग्रामीण कारीगरों द्वारा पारंपरिक रूप से हस्तनिर्मित मिट्टी के दिये (दीपक) बनाकर शहरों-गांवों के बाजारों में विक्रय करने के लिये लाये जाते हैं। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा जिला गुना अंतर्गत विभिन्न बाजारों में कुम्हारों एवं जिले के ग्रामीण कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित मिट्टी के दीये (दीपक) विक्रय हेतु लाये जाने पर उक्त ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखे जाने के आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिले की समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत/जनपद पंचायत क्षेत्र में मिट्टी के दिये (दीपक) विक्रेताओं से किसी भी प्रकार की कर की वसूली नहीं की जाये।साथ ही मिट्टी के दिये के उपयोग को प्रोत्साहित करने एवं वोकल फॉर लोकल के तर्ज पर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दिये जाने के लिये जन-सामान्य को इस संबंध में जागरूक किया जाना सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर