Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे स्थित रामनगर मोहल्ले में शनिवार काे ग्यारहवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि खुशबू (17) पुत्री भूरा कुशवाहा अपनी बड़ी बहन साधना और छोटे भाई आकाश के साथ मौदहा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। साधना एयरटेल कंपनी में कार्यरत है, जबकि छोटा भाई कोचिंग जाता है। जब साधना काम पर और आकाश कोचिंग गया था, तभी खुशबू ने सूने घर में फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतका के पिता भूरा कुशवाहा और मां तिंदूही गांव में रहते हैं और खेती-किसानी करके परिवार का भरण पाेषण करते हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हाेगा। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा