चित्रकाेट विधायक ने 25.30 लाख के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
चित्रकाेट विधायक ने 25.30 लाख के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन


जगदलपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मावलीभाटा व राजूर में 25.30 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन आज शनिवार काे चित्रकाेट विधायक विनायक गोयल ने किया । इस दौरान राजूर में सोररास पारा प्राथमिक शाला भवन, मावलीभाटा में सीसी सड़क निर्माण की शुरूआत की गई । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हर गांव तक विकास पहुंचाने पर काम कर रही है। इस दौरान जिपं सदस्य कामदेव बघेल, पद्मनी कश्यप, रामबती भंडारी, रितेश दास जोशी, बाबुल नाग, सोमारूराम कश्यप, देवीप्रसाद वेंजाम, मिटकुराम बघेल, चंद्रकांत भंडारी, दुर्जन सिंह कश्यप, मुन्ना कश्यप, सोनमती घोष, मनबती बघेल, दीनदयाल मौर्य, अमित भंडारी, रायसिंह मौर्य, शिवनाथ, नारायण सिंह, मंगलु राम, लिबरू, संतुराम, श्यामा सिंह, राजू, तिलकदेई मौर्य सहित अन्य मौजूद थे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे