इप्सोवा के दीवाली मेले में झूमे बच्चे, लोकगीत संगीत में थिरके कलाकार
खुशी के मारे झूमते बच्चे–बच्चियों की तस्वीर


रांची, 18 अक्टूबर (हि.स.)। इप्सोवा के 25वें स्थापना वर्ष के अवसर पर डोरंडा के जैप परेड ग्राउंड आयोजित दीवाली मेला के अवसर पर पारंपरिक संस्कृति, बच्चों की प्रतिभा और संगीत का सुंदर संगम देखने को मिला। साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों की ओर से कई प्रस्‍तुति ने समा बांध दिया। इसमें राजस्थानी, काबेलिया और स्थानीय लोक कलाकारों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। रंग-बिरंगे परिधानों, पारंपरिक संगीत और नृत्य की लय ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों ने परेड ग्राउंड में एयरो मॉडलिंग-यानि छोटे विमान बनाने और उड़ाने की कला और आर्चरी का आनंद भी छोटे बच्चों ने लिया।

मेले की शुरुआत स्कूली विद्यार्थियों के प्रतियोगिता से हुई, जिसमें डीपीएस, केयराली, लोरेटो, सेंट जेवियर्स, जेवीएम और डीएवी हेहल स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया। अपनी रचनात्मकता और ऊर्जा से सबों का दिल जीता। कार्यक्रम में डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ ही झारखंड हाईकोर्ट के कई जजों ने भी हिस्सा लिया। सबों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मेले में लाइव पॉटरी मेकिंग, सोहराय पेंटिंग और पोर्ट्रेट मेकिंग भी हुआ. वहीं, पुलिस मॉडर्नाइजेशन स्टॉल्स में हथियार, गोला-बारूद और लैंड माइन वाहन प्रदर्शित किए गए, जिसका हर किसी ने आनंद किया।

उधर शाम चार बजे मेला तब अपने चरम पर पहुंचा जब प्रसिद्ध गायक विशाल जैन के संगीत समारोह ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके मनमोहक गीतों और शानदार प्रस्तुति से पूरा परिसर गूंज रहा था। इस कार्यक्रम में इप्सोवा की अध्यक्ष शिखा गुप्ता, सचिव नेहा सागर और कोषाध्यक्ष प्रिया दुबे के साथ ही सदस्य चीनू कुमार, पूजा झा, प्रीति होमकर, प्रीति रमेश और प्रिया रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar