रायगढ़ जिले में राज्योत्सव का आयोजन दाे से चार नंवबर तक, कलेक्टर ने साैपी जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव


रायगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशन में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त जिला मुख्यालय में दाे से चार नवम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज आदेश जारी कर राज्य स्थापना दिवस समारोह के आवश्यक तैयारी एवं समुचित व्यवस्था हेतु जिले में पदस्थ विभागीय अधिकारियों को कार्य संपादन किए जाने हेतु दायित्व सौपा है। कलेक्टर चतुर्वेदी ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में स्टॉल व्यवस्था/25 वर्षों की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह समारोह में बांस-बल्ली की व्यवस्था हेतु वन विभाग एवं मंच तथा पंडाल की संपूर्ण व्यवस्था का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिए है। कार्यक्रम स्थल में विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग करेंगे। स्थल में फॉयर ब्रिगेड की जिम्मेदारी जिला सेनानी को दी गई है। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का चयन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की होगी। आवश्यक चिकित्सक दल सहित ओआरएस पाउच तथा दवाई एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम स्थल के मंच में आवश्यक व्यवस्था एवं सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दी गई है। इसी तरह कलेक्टर चतुर्वेदी ने अन्य विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान