Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग, 18 अक्टूबर (हि.स.)।
अफीम की अवैध खेती पर रोक लगाने के लिए हजारीबाग पुलिस ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर चौपारण थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही ने किया। उनके साथ बरही थाना प्रभारी, चौपारण थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अहरी, नावाडीह, सिलौटा इत्यादि गांवों में जाकर ग्रामीणों को अफीम की खेती के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया और लोगों से अपील की कि वे ऐसी अवैध खेती न करें।
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को यह भी समझाया कि अफीम की खेती न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे समाज में नशे की लत और अपराध भी बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली वैकल्पिक फसलों को अपनाकर किसान अपनी आजीविका बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस की ओर से पंपलेट वितरण, ग्रामीण संवाद और समूह चर्चा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और अफीम की खेती न करने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार