Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) ने वरिष्ठ नेता चंद्रकांत दायमा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें एनसीपी सेवादल सेल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील तटकरे ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी छोड़कर दायमा इस साल फरवरी महीने में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में मुझ जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को कोई पूछने वाला नहीं है। दायमा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और गुरुदास कामत के करीबी रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए सेवा दल का अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली थी। अब एनसीपी में उन्हें महत्वपूर्ण पद दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार