Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुशासन, प्रतिबद्धता और आपसी सौहार्द की मिसाल प्रस्तुत करता हुआ वार्षिक बीएसएफ गोल्फर्स टूर्नामेंट–2025 बीकानेर में सफलता के साथ संपन्न हुआ।
बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एम.एल. गर्ग ने बताया कि बीएसएफ कैंप स्थित आकर्षक और सुसज्जित गोल्फ ग्राउंड में आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में देशभर के विभिन्न फ्रंटियर्स और मुख्यालयों से आए अधिकारी-गोल्फर्स ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना का परिचायक बनी, बल्कि अधिकारियों के बीच समन्वय, फिटनेस और सकारात्मक ऊर्जा को भी सशक्त बनाने का माध्यम सिद्ध हुई। गर्ग के संरक्षण और मार्गदर्शन में आयोजित इस टूर्नामेंट का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि गोल्फ जैसे खेल अनुशासन, धैर्य और ध्यान केंद्रित करने की कला सिखाते हैं, जो बीएसएफ के मूल सिद्धांतों से गहराई से जुड़े हैं।
गर्ग ने कहा कि बीएसएफ की ताकत उसकी एकजुटता और मनोबल में निहित है। ऐसे आयोजन न केवल अधिकारियों के बीच आपसी सौहार्द को बढ़ाते हैं, बल्कि सीमाओं की कठोर जिम्मेदारियों के बीच मानसिक संतुलन और टीम स्पिरिट को भी प्रोत्साहित करते हैं। इस अवसर पर बीएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. अतुल फुलझेले, आईपीएस (महानिरीक्षक), मनिंदर प्रताप सिंह पंवार, आईपीएस (महानिरीक्षक, आईजीआईसीटी), हरिलाल, आलोक कुमार और डॉ. आशीष कुमार, महानिरीक्षक (मेडिकल) सहित लगभग 20 उपमहानिरीक्षक एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।
गोल्फ ग्राउंड की तैयारी को लेकर बीकानेर फ्रंटियर की टीम ने विशेष प्रयास किए। मैदान की साज-सज्जा और रखरखाव में पुष्पेंद्र सिंह राठौर (सेवानिवृत्त महानिरीक्षक) और अजय लूथरा (उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर) का उल्लेखनीय योगदान रहा। टूर्नामेंट के दौरान प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को मेडल्स और ट्रॉफियां प्रदान की गईं। फ्रंटियर पंजाब की टीम को ऑल ओवर विजेता घोषित किया गया, जबकि बल मुख्यालय दिल्ली टीम उपविजेता रही। व्यक्तिगत श्रेणियों में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ।
स्ट्रेट ड्राइव में कंवलजीत सिंह (उपमहानिरीक्षक), क्लोजेस्ट टू पिन में कौशलेश राय (कमांडेंट), लॉन्गेस्ट ड्राइव में सुरेश कुमार, मैक्सिमम पार्स में वीरेंद्र सिंह (कमांडेंट), मैक्सिमम बर्डीज में राजेश कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), नेट श्रेणी में श्री एम.के. यादव (कमांडेंट) विजेता और सरबजीत सिंह (उपकमांडेंट) उपविजेता रहे। वहीं, ग्रॉस श्रेणी में राम कपूर (उपकमांडेंट) विजेता और ललित हरमाडे (उपमहानिरीक्षक) उपविजेता रहे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पुष्पेंद्र सिंह राठौर सेवानिवृत्त महानिरीक्षक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव