Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। नामांकन के पूर्व एक सभा को संबोधित करते हुए शनिवार को गोपाल मंडल ने कहा भाइयों-बहनों, आज हमारा नामांकन का तारीख है। आप लोग इतने बढ़-चढ़कर आए हैं, इसके लिए धन्यवाद। यह लड़ाई आर-पार की है, अब दिखा देना है।
उन्होंने कहा कि वे जनता के साथ हैं और जनता के सहयोग से एक बार फिर गोपालपुर का सम्मान बचाएंगे। अगर मुझसे गलती हुई है, तो माफी मांगता हूं। कुछ लोग नीतीश कुमार को बरगला कर मेरा टिकट कटवा दिए। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैंने आज तक कोई गलती नहीं की है और न ही आगे करूंगा। इतना कहते हुए गोपाल मंडल की आंखों से आंसू निकल आए।
उन्होंने कहा कि अब बिगुल बज चुका है और जनता को मैदान में उतरने का समय आ गया है। गोपाल मंडल ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि वे आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति वफादार हैं। एक बार प्रेम से बोलिए – नीतीश कुमार की जय। उनके इस नारे पर मंच पर मौजूद समर्थकों ने भी ज़ोरदार जवाब दिया नहीं चाहिए बाहरी मंडल, गोपालपुर को चाहिए गोपाल मंडल।
उल्लेखनीय है कि जेडीयू ने बुलो मंडल को गोपालपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि गोपाल मंडल ने साफ कहा हम जीतकर यह सीट फिर से जेडीयू की झोली में डाल देंगे। इस बयान से साफ है कि बागी रुख अपनाने के बावजूद गोपाल मंडल नीतीश कुमार के खिलाफ खुली बगावत नहीं करना चाहते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर