Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बेतिया पुलिस ने जिला के सिरिसिया थाना की पुलिस ने छापेमारी कर देसी कट्टा व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। छापेमारी शनिवार की शाम सिरसिया थाना क्षेत्र के बाबू टोला गरभुआ गांव जानी वाली सड़क के किनारे एक दुकान में की गई। दुकान में लकड़ी के काउंटर के नीचे कट्टा छुपाकर रखा गया था।
एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि देसी कट्टा व कारतूस के साथ बाबू टोला गरभुआ के अशोक मिश्र को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। वाहन चेकिंग, लगातार छापेमारी व अन्य कार्रवाई हो रही है। शुक्रवार को सिरिसिया थानाध्यक्ष अनंत कुमार को सूचना मिली कि अशोक मिश्र अपने दुकान में देसी कट्टा रखे हैं। उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। सूचना पर एसएसपी डा. शौर्य सुमन ने एक टीम गठित किया। टीम दुकान में छापेमारी की तो अशोक मिश्र भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दुकान से देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ, जिसे पुलिस जब्त कर ली है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक