Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बहरागोड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार को डोडा तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित की पहचान झाड़ेस्वर महतो उर्फ फुचू महतो (42), पिता दिजेन महतो, निवासी, ग्राम-शंखाभंगा, थाना-बरसोल के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी बहरागोड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है। इस मामले में पुलिस ने 20 किलोग्राम डोडा बरामद किया था। बरामदगी के बाद से ही झाड़ेस्वर महतो फरार चल रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित अपने घर के आसपास देखा गया है। सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपित को जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और इस दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक