Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोलाघाट (असम), 18 अक्टूबर (हि.स.)। नुमलीगढ़ में नाले में गिरने से एक हाथी के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस महीने यह दूसरा मामला है जब हाथी के बच्चे की ऐसी घटना में जान गई है। घटना गोलाघाट जिले के मरोंगी क्षेत्र के श्यामराइपुर में घटी, जहां उक्त जंगली हाथी का बच्चा चाय बागान के नाले में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुरफुलनी वन खंड के अधिकारियों के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और मृत हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान मां हाथी अपने बच्चे के पास से हटने को तैयार नहीं थी, जिससे उसकी ममता का मार्मिक दृश्य देखने को मिला। बच्चों को जेसीबी का उपयोग करके निकाला जा रहा था, बावजूद इसके हाथी की मां वहां से नहीं हटी।
पर्यावरण प्रेमियों ने जिले में लगातार बढ़ रहे मानव-हाथी संघर्ष के बीच वन विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर को भी इसी मरोंगी क्षेत्र में चाय बागान के नाले में घायल पाए गए एक अन्य हाथी के बच्चे को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित पानबाड़ी वन्यजीव बचाव एवं पुनर्वास केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया था, लेकिन उसकी भी मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश