Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर/बारां, 18 अक्टूबर (हि.स.)। अंता उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने शनिवार को शुभलग्न में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुमन के साथ क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह, केबिनेट मंत्री जोगाराम, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,समर्थक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रधान सुमन अपने आराध्य के मंदिर पहुंचे। जहां पूजन अर्चन के बाद नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी सुमन की नामांकन रैली बालाजी की बगीची से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंची। इस बीच सामान्य परिवार में जन्मे भाजपा के जमीनी कार्यकर्त्ता सुमन को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्त्ताओं एवं आमजन में विशेष उत्साह देखने को मिला।
भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य एवं सहप्रवक्ता योगेश राजौरा ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मोरपाल सुमन ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार की अगुवाई में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने नतमस्तक होकर अंता-मांगरोल विधानसभा की जनता से भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन मांगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश