Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे पुलिस जवानों के लिए खुशखबरी है। करीब आठ वर्षों के अंतराल के बाद अब बी-1 परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से पुलिस कांस्टेबलों को हैड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति का अवसर मिलेगा। परीक्षा 26 अक्तूबर को प्रदेशभर में एक साथ आयोजित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, बी-1 परीक्षा के लिए प्रदेशभर से साढ़े चार हजार से अधिक पुलिस जवानों ने आवेदन किया है। इनमें से 877 पुलिस कांस्टेबलों को हैड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति दी जाएगी। पुलिस विभाग की यह परीक्षा मूल रूप से 21 सितम्बर को आयोजित की जानी थी, लेकिन उस समय प्रदेश में भारी बारिश के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। अब नई तिथि 26 अक्तूबर तय की गई है।
पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा को लेकर सभी जिलों और इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कमांड क्षेत्र में तैनात परीक्षार्थियों को निर्धारित तिथि के अनुसार परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करने और परीक्षा केंद्रों में समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बार बी-1 परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने विशेष रूप से परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा दिवस पर समय से पहले परीक्षा केंद्रों में पहुंचे और परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें। विभागीय पदोन्नति की प्रतीक्षा में बैठे पुलिस कर्मियों के लिए यह परीक्षा उम्मीद और उत्साह का नया अवसर लेकर आई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा